Thursday, May 17, 2018

kali

कली 

सुन रे माली कहे कली 
मुझको क्यों सताता है 
सभी हैं तेरे भाई बंधू 
मुझको क्यों तड़पता है 
उनको क्यों नहीं भाता है | 

माली बोले क्यों कली 
मुझसे क्यों तू डरती  है 
पानी ,खाद आदि का सेवन रोज़ाना तू करती है | 

 लगा तुजे ऐसा क्यों कली 
 सभी हैं भाई बंधू मेरे 
तू ना जाने कौन है वो 
तुझे   किसी  की खबर न थोड़ी 
क्यों की है तू अति मत भोली | 

कली मुस्कुराई 
बोली माली भाई 
अबसे तू ना रहे अकेला 
मैं ही तेरी प्रिय 
और मैं ही तेरी सखी सहेला | 

बनजा  तू मेरा रखवाला 
कहे जा तू सभी से 
की तु ही है मेरा मतवाला | | 


कली -सुकृती  राय 


1 comment:

  1. अपनी भाषा पर अपना दबदबा बनाये रखो और इसी तरह से लिखते रहो ।।
    कुछ जगहों पर तुम्हे मेहनत करने की आवश्यकता है।

    ReplyDelete

bhav

भाव  कम नहीं है पर पूरा भी नहीं  आधा अगर है तो पूरा  नहीं  हम है पुजारी भाव के  अंजना कहे की यही मोल दाव  के  सुहानी सी ज़िन्दग...