वीरानियाँ
वीराने में ज़िन्दगी की क्या एहमियत होती है
आज पता चला मुझे |
अँधेरे में रौशनी की क्या एहमियत होती है
आज पता चला मुझे |
घनी काली रात के बाद ,
सुनहरी सुबह की किरण क्या होती है
आज पता चला मुझे |
सूखे पत्ते पर एक ओस की बूंद का असर क्या होता है
आज पता चला मुझे |
झूठ की तस्वीर पर
एक सच का आइना दिखाना क्या होता है
आज पता चला मुझे |
वीरानियाँ -सुकृती राय |
No comments:
Post a Comment